A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

कुल्हाड़ी से पत्नी की हत्या

*कुल्हाड़ी से पत्नी की हत्या कर पति ने किया सुसाइड:तीन बच्चों के पिता ने पत्नी के सिर पर दे मारी कुल्हाड़ी, फिर कुंड में कूद गया..!!*

 

*बीकानेर*

 

बीकानेर के महाजन थाना क्षेत्र में एक पति ने पहले अपनी पत्नी को मार दिया और बाद में खुद ने कुंड में कूद कर जान दे दी। मरने से पहले पत्नी के सिर पर कुल्हाड़ी से बेरहमी से हमला किया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। दोनों पति-पत्नी के तीन बच्चे हैं, जो अब अनाथ हो गए।

 

महाजन के अरजनसर गांव रामसरा के पास ये हादसा हुआ है। यहां डूंगरराम ब्राह्मण नामक शख्स को किसी बात पर इतना गुस्सा आया कि उसने अपने पत्नी अंजू के सिर में कुल्हाड़ी से वार कर दिया। वार इतना तेज था कि अंजू का सिर फट गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी को मारने के बाद खुद भी घर के एक तरफ बने कुंड की तरफ भागा और कुंड में कूद गया। हल्ला हुआ और लोग मौके पर पहुंचे तब तक डूंगरराम कुंड में डूब चुका था। मौके पर पहुंची महाजन थाना पुलिस ने दोनों शवों को अस्पताल पहुंचाया है, जहां पोस्टमार्टम चल रहा है।

 

महाजन थानाधिकारी कश्यप सिंह राघव ने बताया कि पति ने बहुत तेज वार किया, जिससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। कुल्हाड़ी के तीखे हिस्से की तरफ से वार के बाद सिर फट गया था। घटना बुधवार सुबह की है।

 

*तीन बच्चे अनाथ हो गये*

 

मृतक डूंगरराम और अंजू के तीन बच्चे हैं। इनमें दो बेटे और एक बेटी है। बड़ा बेटा लगभग 15 साल का है। डूंगरराम के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। मां उसके भाई के साथ रहती है। ऐसे में वह पत्नी और बच्चों के साथ अकेला रहकर खेती करता था।

#bikaner #महाजन #बीकानेर

Back to top button
error: Content is protected !!