A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

मैडम कितना मारोगी.. गलती हो गई’.. मेरठ के सदर बाजार में युवती से मोबाइल छीनकर भाग रहे युवक की जमकर धुनाई की गई। भीड़ ने आरोपी अरमान को पीटकर पुलिस के हवाले कर दिया। मेरठ के सदर बाजार थाना इलाके के बेगमपुल के पास यहां एक महिला खरीददारी करने आई थी। चोर ने महिला का फोन छीना और भागने लगा… महिला ने भी दौड़ लगा दी और चोर को पकड़कर ही दम लिया…पहले तो उसने अपना फोन वापस लिया और उसे बैग में रखा… फिर उसके बाद चोर की पिटाई शुरू कर दी. महिला उसे बख्शने के मूड में नहीं थी. उसने कभी बाल पकड़कर पिटाई की तो, कभी लात घूंसे बरसाने शुरू कर दिए। महिला ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा… चोर कभी बचने को इधर जाता तो कभी उधर लेकिन, महिला चोर की हर जगह पिटाई कर रही थी. ये सबकुछ सरेबाजार चल रहा था. इस दौरान किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि महिला का मोबाइल फोन पहले भी चोरी हो गया था, इसलिए महिला और भी ज्यादा गुस्से में थी.  चोर ने खुद को छुड़ाने की बहुत कोशिश की लेकिन महिला भी बार-बार दौड़कर उसे पकड़ लेती और पिटाई करने लगती।आसपास के लोगों को भी जब पता चला कि ये युवक चोर है तो उन्होंने भी उसे मारना शुरू कर दिया लेकिन महिला ने फिर उसे पब्लिक से छुड़ाया और ख़ुद ही पीटना चालू कर दिया. इसके बाद चोर के कपड़े भी फट गए, वो सड़क पर बैठ गया लेकिन, महिला ने उसे वहां भी नहीं बख्शा… पिट-पिटकर चोर भी इतना थक गया कि कहने लगा- ‘मैडम कितना मारोगी.. गलती हो गई.’

[/video। मौ दीन रिपोर्टर भोजपुर जिला मुरादाबाद

Back to top button
error: Content is protected !!