[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले की

इटवा में मनाया गया HRP दिवसः सीएचसी पर

गर्भवती महिलाओं की उमड़ी भीड़, 158 की जांच हुई

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

इटवा में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत HRP दिवस मनाया गया। सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक गर्भवती महिलाओं की भीड़ जुटी रही। कुल 158 गर्भवती महिलाओं के सेहत का परीक्षण किया गया।

सभी को दवाएं दी गईं। जिन महिलाओं में आयरन की कमी मिली, अस्पताल में ही उससे संबंधित ड्रीप चढ़ाई गई। दोनों अस्पतालों में जो गर्भवती HRP यानी हाई रिस्क पेशेंट के रूप में चिह्नित की गई। चिकित्सकों ने इनकी विशेष निगरानी से संबंधित सलाह दी। सभी गर्भवती को सावधानी बरतने,

संस्थागत प्रसव के लिए भी प्रेरित किया गया। मिलने वाली लाभकारी योजनाओं के बारे में भी बताया गया तथा सभी टीके समय से लगवाने हेतु सलाह दी गई।

समय से लगवाएं सभी जरूरी टीके

डा. आकांक्षा पांडेय व डा. प्रियंका सहित अन्य हेल्थ कर्मी समय से अपडेट दिखे। गर्भवती महिलाओं की सेहत की जांच के साथ उन्हें अल्ट्रासाउंड की सुविधा प्रदान की जाने लगी। कुल 83 गर्भवती का पंजीकरण हुआ। इसमें 64 गर्भवती को मुफ्त में अल्ट्रासाउंड की सुविधा प्रदान की गई।

हेल्थ के प्रति सावधानी बरतने की सलाह दी गई। जांच के साथ उन्हें जरूरी दवाएं भी उपलब्ध कराई गईं। कुल 11 गर्भवती एचआरपी के रूप में चिह्नित हुई, जबकि तीन को आयरन ड्रीप चढ़ी।। चिकित्साधिकारी ने सभी गर्भवती से समय से जरूरी टीके लगवाने हेतु परामर्श दिया। दिनेश श्रीवास्तव, नीतू प्रजापति, नंदावती मौर्य, अमित मिश्रा, आरती चौधरी, सीबी त्रिपाठी, अनिरूद्ध कुमार, सरिता सक्सेना, राधेश्याम, कृष्ण कुमार की तैनाती रही।

खुनियांव में 41 एचआरपी चिंहित

खुनियांव में डा पीएन यादव, डा. आरती व स्टाफ नर्स जगर पाती पटेल द्वारा 75 गर्भवती के सेहत की जांच की गई। इसमें 41 गर्भवती एचआरपी यानी अति कमजोर के रूप में चिह्नित की गई। 28 गर्भवती को निःशुल्क अल्ट्रासाउंड की सुविधा दी गई। सभी गर्भवती को निर्धारित समय पर सभी जरूरी टीके लगवाने हेतु परामर्श दिए गए। कुल 13 गर्भवती को आयरन की ड़िप चढाई गई। डा. पीएन यादव ने कार्यक्रमके प्रचार-प्रसार पर जोर दिया।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!