A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशकुशीनगर

परिषदीय विद्यालयों मे इलेक्ट्रॉनिक साउंड व आंगनबाड़ी केंद्रों को दी गई कुर्सी 

संवादाता , सुरेश चन्द गांधी / श्रवण मद्धेशीया की रिपोर्ट 

कुशीनगर / हाटा, नगर पंचायत मथौली कार्यालय पर मंगलवार को नगर पंचायत अध्यक्ष नवरंग सिंह ने नगर के 17 परिषद स्कूल के अध्यापकों में बाजा साउन्ड व 29 आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकत्रीयो में दो दो कुर्सी व मिष्ठान वितरण किया गया।

नगर पंचायत मथौली कार्यालय पर मंगलवार को कस्बा में स्थित 17 विद्यालय में चेयरमैन नवरंग सिंह व खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार की देख रेख में सभी विधालय के प्रभारीयो को इलेक्ट्रॉनिक बाजा साउन्ड वितरण किया गया साथ ही कस्बा के 29 आंगनबाड़ी केंद्रों को दो -दो कुर्सी वितरण के साथ साथ सभी आये अध्यापकों, कार्यकत्रीयो में मिष्ठान वितरण किया गया।

इस अवसर पर चेयरमेन नवरंग सिंह ने कहा कि विद्यालय में जब कभी कार्यक्रम आयोजित किया जाता था तो बाजा साउन्ड के आभाव में कार्यक्रम में बच्चों का उत्साह कम दिखता था उसको मैं आज पुरा किया हु।

इस दौरान पर खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार, जुनियर शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, ब्यास मुनी सिंह, राधेश्याम वर्मा, मोलई प्रसाद , शाह आलम, प्रदीप गुप्ता, अभय सिंह, रविन्द्र सिंह, तेज प्रताप सिंह, कमलेश दूबे, सभासद रबिंद्र सैनी , राम कृपाल यादव, दिनेश राव,मोहन साहनी, बसंत कुमार, विजय सिंह, त्रिलोकी जयसवाल, मनीष सिंह, आदि मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!