राज्य:- पूरे देश के कई इलाकों में गुरुवार को दीवाली मनाई जा रही है. इसी बीच दिल्ली के शाहदरा में गुरुवार को फायरिंग हुई. इस फायरिंग में दो हथियारबंद लोगों ने 40 वर्षीय एक व्यक्ति और उसके भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि शख्स का बेटा गोली लगने से घायल हो गया है. एक अधिकारी ने जानकारी दी कि घटना में आकाश शर्मा उर्फ छोटू और उसके भतीजे ऋषभ शर्मा (16) की मौत हो गई जबकि कृष शर्मा (10) गोली लगने से घायल हो गया.
अधिकारी ने बताया कि पीड़ित शाहदरा के फर्श बाजार इलाके में अपने घर के बाहर दिवाली मना रहे थे, तभी रात लगभग आठ बजे उन पर हमला हुआ. रात लगभग साढ़े आठ बजे पीसीआर कॉल आने पर पुलिस की एक टीम इलाके में भेजी गई. टीम को घटनास्थल पर खून के धब्बे मिले.
कैसे हुई फायरिंग
मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने आकाश शर्मा पर गोली चलाने से पहले उसके पैर छुए थे और उसके बाद उस पर हमला किया. आकाश शर्मा के पास खड़े उसके बेटे कृष और भतीजे ऋषभ को भी गोलियां लगीं. सभी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. अधिकारी ने बताया कि आकाश शर्मा और ऋषभ शर्मा को अस्पताल में डोक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि कृष शर्मा की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज चल रहा है.
https://x.com/AHindinews/status/1852067055715185141
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस ने बताया कि यह अभी देखने पर निजी दुश्मनी का मामला लगता है. हालांकि, इस मामले की जांच चल रही है. इस घटना को लेकर DCP प्रशांत गौतम ने बताया, फर्श बाजार इलाके में आज शाम लगभग 8:30 बजे हमें सूचना मिली कि गोलियां चली हैं. पुलिस मौके पर पहुंचीं. पता चला कि घटना में 3 लोगों को गोली लगी, जिनमें से 2 आकाश और उसके भतीजे ऋषभ की मौत हो गई है. हम मामले की जांच कर रहे हैं.