श्याम सुन्दर शुक्ला पुत्र स्व० भैरोलाल शुक्ला ग्राम बर्दैया, थाना माल, जनपद लखनऊ का निवासी हूँ। यह कि गांव बर्दैया के शुरूआत मे ही मां तपेश्वरी देवी बर्दैया धाम मन्दिर स्थित है। मन्दिर मे कई घण्टे बंधे थे। दिनांक 10/11.11.204 वाली रात मे समय का कुछ पता नही अज्ञात व्यक्ति मन्दिर से लगभग 10 घण्टे जिनका वजन लगभग एक कुन्तल के चोरी कर ले गये हैं। प्रार्थी ने सुबह होने पर देखा जिसके पश्चात पुलिस सहायता सेवा 112 नम्बर की पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर आकर मौके का मुआयना किया और स्थानीय थाना माल मे प्रार्थना पत्र देने के लिये कहा। अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि प्रकरण को संज्ञान में लेते हुये आवश्यक कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें। आपकी महान कृपा होगी। दिनांक:-11/11/2024 प्रार्थी श्याम सुंदर श्यामसुन्दर शुक्ला पुत्र स्व० भैरोलाल शुक्ला ग्राम बर्दैया, थाना माल, जनपद लखनऊ। मो0-8400840075″ width=”473″ height=”1024″ /> समाजसेवी श्यामसुंदर शुक्ला ने दर्ज करवाई रिपोर्ट[
समाजसेवी श्यामसुंदर शुक्ला ने जनपद लखनऊ के थाना माल में दर्ज करवाई रिपोर्ट।