A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

73 बेटिकट समेत 207 केस पकडे,एक लाख का जुर्माना वसूला

73 बेटिकट समेत 207 केस पकड़े, एक लाख का जु्मना वसूला मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को किलेबंदी टिकटचेकिंग अभियान चलाया गया। डीआरएम के निर्देशन में चलेअभियान में चेकिंग टीम ने 29 ट्रेनों को खंगाला। इस दौरान73 यात्रियों को मुफ्त यात्र करते हुए पकड़ा। इस समेतपूरे दिन में 207 केसों समेत एक लारख रुपये से ज्यादा काजुमना वसूला गया। मुरादाबाद मंडल के सीनियर डीसीएमआदित्य गुप्ता के नेतृत्व में गुरुवार को किलेबंदी टिकट चेकिंगअभियान व्यापक रहा। मंडल भर से बुलाए गए टिकट चेकिंगटीम ने दिनभर में 29 गाड़ियों को सघनता से खंगाला। इसदौरान 73 यात्री ऐसे मिले जो बेटिकट ही ट्रेन में यात्रा कर रहेथे। रेलवे ने इनसे 37320 रुपये का जुर्माना वसूला। जबकिअनियमितता के 129 केसों में 61465 रुपये का राजस्वमिला। जबकि स्मोकिंग में एक, गंदगी के चार मामलों में1600 रुपये का जुर्माना वसूला।

73 बेटिकट समेत 207 केस पकड़े, एक लाख का जु्मना वसूला

मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को किलेबंदी टिकटचेकिंग अभियान चलाया गया। डीआरएम के निर्देशन में चलेअभियान में चेकिंग टीम ने 29 ट्रेनों को खंगाला। इस दौरान73 यात्रियों को मुफ्त यात्र करते हुए पकड़ा। इस समेतपूरे दिन में 207 केसों समेत एक लारख रुपये से ज्यादा काजुमना वसूला गया। मुरादाबाद मंडल के सीनियर डीसीएमआदित्य गुप्ता के नेतृत्व में गुरुवार को किलेबंदी टिकट चेकिंगअभियान व्यापक रहा। मंडल भर से बुलाए गए टिकट चेकिंगटीम ने दिनभर में 29 गाड़ियों को सघनता से खंगाला। इसदौरान 73 यात्री ऐसे मिले जो बेटिकट ही ट्रेन में यात्रा कर रहेथे। रेलवे ने इनसे 37320 रुपये का जुर्माना वसूला। जबकिअनियमितता के 129 केसों में 61465 रुपये का राजस्वमिला। जबकि स्मोकिंग में एक, गंदगी के चार मामलों में1600 रुपये का जुर्माना वसूला।सीनियर डीसीएम के अनुसार किलेबंदी टिकट चेकिंग के207 मामलो में 100385 रुपये का जु्मेना वसूला गया।रेलवे स्टेशन को गंदा करने वालों को सख् चेतावनी देते हुएजुर्माना लिया गया। अभियान के दौरान लिंक, अकाल तख्त,जनसाधारण, पूर्णिंगिरी एक्सप्रेस, डबल डेकर, राज्यरानी,शहीद, लोहित, डिब्रूगढ़ – चंडीगढ़, संपर्क क्रांति काठ गोदाम,कुंभ, कर्मभूमि, दुर्गियाना, अवध आसाम एक्सप्रेस के अलावास्पेशल ट्रेनों समेत 29 ट्रेनों में चेकिंग की गई। चेकिंग टीम मेंबालामऊ के बीके शर्मा, मुरादाबाद के विजयंत शर्मा, जितेन्द्रकुमार , विनीत कुमार, अनामिका शाह के अलावा आरपीएफके चन्द्र शेखर व अंकित सिंह आदि रहे।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!