कुशीनगर / सुकरौली बाज़ार, हाटा कोतवाली क्षेत्र की N H 28 जोलहिनिया पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार को बाइक से घर लौट रहे दंपति को बेकाबू बोलेरो ने ठोकर मार दी। इसमें बाइक सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गये। जिसमे महिला की हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया I अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के पकड़ी के नैपुर निवासी रामनरेश उम्र 46 वर्ष पुत्र महावीर अपनी पत्नी उगनी देवी उम्र 45 वर्ष को बाइक पर पीछे बैठा कर गोरखपुर की तरफ से घर लौट रहे थे। अभी वे सुकरौली क्षेत्र के फोरलेन पर स्थित जोलहिनिया पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे ही थे कि पीछे से तेज गति से आ रही बेकाबू बोलेरो ने बाइक सवार दंपति को ठोकर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दंपति बुरी तरह घायल हो गये। आस पास के लोगों ने घायल दंपति को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुकरौली ले गये। जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला की हालत नाजुक देख मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।
2,502 Less than a minute