[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

मुरादाबाद शुगर मिल में हादसे में छात्र कीमौतः ट्रैक्टर-ट्राली लेकर गन्ा डालने गया था10वीं का स्टूडेंट; परिजनों ने जताई हत्या कीआशंका

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

। मुरादाबाद में शुगर मिल में हुए एक हादसे में दसवीं केछात्र की मौत हो गई। युवक के सिर में चोट लगी है।परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से जांचकी मांग की है।

कुंदरकी थाना क्षेत्र में अब्दुल्लापुर निवासी खिलेंद्र शर्माका 17 साल का बेटा अंशुल उर्फ आशु शर्मा दसवीं काछात्र था। परिजनों ने बताया कि आशु सोमवार को ट्रैक्टरट्राली में गन्ना लादकर मिल पर डालने गया था। उसकेसाथ ट्रैक्टर पर ड्राइवर परवेज भी था। भोजपुर क्षेत्र मेंभीलवाड़ा स्थित राणा शुगर मिल पर आशु ट्रैक्टर ट्रालीके साथ तौल के इंतजार में कतार में लगा था। रात मेंतौल रुकने पर ड्राइवर भी वहीं सो गया।तड़के में आशु की डेडबॉडी शुगर मिल के अंदर मिली।उसका सिर किसी चीज से कुचला हुआ था। सूरचनामिलते ही परिजन बदहवास हालत में दौड़े। तब तकमिल की ओर से आशु की डेडबॉडी को मुरादाबाद मोर्चरभिजवा दिया गया था। परिजनों ने बताया कि उन्हें मिलप्रबंधन की ओर से कोई सूचना नहीं दी गई।आशु के पिता का आरोप है कि उनके बेटे कीशुगरमिल के अंदर ही हत्या की गई है। मिल के अंदर किसीबात को लेकर हुई कहासुनी के बाद मिल कर्मियों ने हीउसे मारा है। पुलिस फिलहाल पंचनामा भरकर शव कोपोस्टमार्टम के लिए भेज रही है।मौ दीन पत्रकार रिपोर्टर भोजपुर जिला मुरादाबाद

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!