
जनपद पंचायत सभा ग्रह सेगाँव मै सविधान दिवस की 75वी वर्षगांठ मनाई
सेगाँव :-देश की लोकतांत्रिक, धर्मनिरपेक्ष और स्वतंत्र पहचान संविधान की 75वीं वर्षगांठ सेगाँव जनपद सभाग्रह मै मनाई गईं कार्यक्रम की शुरुवात मै बाबा साहेब अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया गया पंचायत इसपेक्टर रमेश यादव ने संविधान के उदेश्य का वाचन किया और सभा मै उपस्थित व्यक्तियों ने भारत के संविधान की शपथ ली इस अवसर पर नायब तहसीलदार सरदार सिंग मंडलोई ने बाबा साहेब अम्बेडकर के एक वाक्य की पंक्तिया सुनाई की बड़ोदा के राजमार्ग पर एक व्यक्ति बैठा है और वह फुट फुट कर रो रहा है कोई उसे धीरज नहीं दिलाता कोई उसे राह नहीं दिखाता आखिर वह उठ कर खड़ा हुआ अपने आंसू पोछ कर सोचने लगा की मै महार जाति का हु लोग कुत्ते बिल्ली को छू सकते है पर मुझे नहीं ईश्वर ऐसा नहीं सिखाता मै यह भेदभाव मिटाकर रहुगा!कार्यक्रम नायब तहसीलदार सरदार सिंह मंडलोई, जनपद पंचायत अध्यक्ष सुनीता डावर, सरपंच शांतिलाल चौहान,पंच धीरज मिश्रा पंचायत,इंस्पेक्टर रमेश यादव, कंप्यूटर ऑपरेटर रवि मंडलोई जनपद कार्यलय के सभी कर्मचारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे
सेगाँव से प्रवीण यादव की खबर