
*अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ( SDM ) के आदेश की अवहेलना करते भारी वाहन*
🎯🎯
बता दे कि, 1 सप्ताह पूर्व *अमरपाटन SDM* के द्वारा भारी वाहनों को शहर के अंदर *प्रतिबंधित ❌🆘* किया गया था,
लेकिन आदेश का पालन कराने में शासन प्रशासन पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है,
शहर के अंदर जाम कि स्थिति लगातार बनी हुई है, साथ ही भारी वाहनो के कारण धूल का गुबार उठता है।।
आम जन का निकलना दुष्कर हो रहा।।
*आखिर आदेश का पालन कौन कराएगा ❓❓❓*
*आखिर यहाँ का प्रशासन मूकदर्शक क्यों बना हुआ है ❓❓*
____________________________________
रोहित पाठक ( जरमोहरा अमरपाटन )
वंदे भारत लाईव टीवी जिला संवाददाता रोहित पाठक 8821934125