A2Z सभी खबर सभी जिले कीCOVID-19FinanceInsuranceLok Sabha Chunav 2024अन्य खबरेताज़ा खबर

PM मोदी के साथ महिला कमांडो, कंगना ने शेयर की वायरल तस्वीर; 2015 से SPG का हिस्सा हैं ये शेरनियां

Female SPG Commando With PM Modi: पीएम नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें उनके पीछे-पीछे एसपीजी की एक महिला कमांडो नजर आ रही हैं.

PM Modi Security Detail: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पीछे खड़ी एक महिला कमांडो की तस्वीर ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है. एक्ट्रेस-सांसद कंगना रनौत ने भी इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए ‘लेडी एसपीजी’ लिखा और साथ में आग के इमोजी भी लगाए. यह तस्वीर सोमवार से शुरू हुए संसद के शीतकालीन सत्र की है. इंटरनेट पर अटकलें लग रही हैं कि यह महिला कमांडो पीएम मोदी की सुरक्षा में तैनात स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) का हिस्सा है. हालांकि, SPG कमांडो की पहचान, उनकी मूल सर्विस और तैनाती को लेकर जानकारी सार्वजनिक नहीं की जाती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, SPG में अभी करीब 100 महिला कमांडो हैं.

बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने भी शेयर किया है फोटो

SPG में महिला कमांडो नई बात नहीं

सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने दावा किया कि पहली बार पीएम मोदी की सुरक्षा में महिला कमांडो तैनात की गई हैं. यह सच नहीं है. महिला कमांडो कई सालों से SPG का हिस्सा रही हैं. 2015 से ही महिलाओं को क्लोज प्रोटेक्शन टीम (CPT) में शामिल किया जाता रहा है. 2017 में भी महिला कमांडो पीएम मोदी के करीबी सुरक्षा घेरे में तैनात थीं. तब उनके हिमाचल दौरे की तस्वीरों में भी महिला कमांडो दिखाई दी थीं. 2017 में पीएम मोदी जब चार देशों की यात्रा पर रवाना हुए थे, तब भी उनके सिक्योरिटी डिटेल में महिला कमांडो तैनात थीं.

2013 में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर SPG सुरक्षा प्राप्त पहली शख्सियत बनीं, जिनके तत्काल सुरक्षा घेरे में महिला कमांडो लगाई गई थीं. बाद में, प्रियंका गांधी वाड्रा और उनकी मां सोनिया गांधी की सिक्योरिटी में भी महिला कमांडो की तैनाती की गई थी.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी की सुरक्षा पर हर दिन खर्च होते हैं कितने रुपये? जानिए सिक्योरिटी के लिए क्या-क्या होते हैं इंतजाम

संसद की सुरक्षा में भी महिला SPG कमांडो

मोदी के साथ महिला कमांडो की हालिया तस्वीर संसद भवन की है, जहां पर पहले से ही SPG की तैनाती रहती है. महिला SPG कमांडो आमतौर पर संसद के गेट पर लेडी विजिटर्स की फ्रिस्किंग के लिए तैनात रहती हैं. वे संसद परिसर में आने-जाने वालों पर निगरानी का जिम्मा संभालती हैं.

क्या है SPG?

एसपीजी यानी स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप सीधे भारत सरकार के मातहत आती है. इसकी स्थापना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की अपने ही अंगरक्षकों द्वारा हत्या के बाद की गई थी. करीब 3,000 कर्मचारियों वाली एसपीजी, भारत के प्रधानमंत्री और कुछ मामलों में उनके परिवार की सुरक्षा का जिम्मा संभालती है. पहले, SPG सुरक्षा के दायरे में पीएम के माता-पिता, जीवनसाथी और बच्चों को भी शामिल किया जाता था. हालांकि, 2019 में SPG एक्ट में बदलाव कर यह प्रावधान हटा दिया गया. अब सिर्फ पीएम के साथ उनके आधिकारिक आवास पर रहने वाले फैमिली मेंबर्स को ही SPG सुरक्षा मिलती है. वर्तमान में सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही एसपीजी का सिक्योरिटी कवर मिला है

Back to top button
error: Content is protected !!