A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबरप्रयागराज

उत्तर प्रदेश में आप 75 जिले नहीं बल्कि 76 जिले होंगे प्रयागराज:उत्तर प्रदेश में अब 75 जिले नहीं बल्कि 76 जिले होंगे । दरअसल, प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ

उत्तर प्रदेश में आप 75 जिले नहीं बल्कि 76 जिले होंगे प्रयागराज:उत्तर प्रदेश में अब 75 जिले नहीं बल्कि 76 जिले होंगे । दरअसल, प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को देखते हुए अब एक और नये जनपद की घोषणा कर दी गई, रविवार शाम को हुई इस घोषणा के मुताबिक यह नया जनपद महाकुंभ मेला जनपद” नाम से जाना जाएगा
जिसमें चार तहसील होंगे और 67 गांव शामिल होंगे
नए जिले डीएम और एसएसपी
नए जिले में विजय किरन आनंद डीएम हैं और राजेश द्विवेदी को एसएसपी बनाया गया है. भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 और अन्य सुसंगत धाराओं के तहत महाकुंभ नगर के जिला कलेक्टर के पास एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट, जिलाधिकारी व अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट के साथ ही उक्त संहिता के अधीन संप्रति (इन फोर्स) किसी और कानून के तहत जिला मजिस्ट्रेट के सभी अधिकार होंगे महाकुंभ के समय होती है नये जिले की घोषणा
दरअसल, महाकुंभ के समय नये जिले की घोषणा की जाती है, ऐसा इस वजह से किया जाता है कियों कि मेले में भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं जिससे एक पूरा शहर बसा दिया जाता है ऐसे में पूरी अलग व्यवस्था ही होती है. हालांकि, यह 76वां जनपद मेला अवधि के दौरान के लिए मान्य रहेगा. जिसमें 4 तहसील होंगे- सदर, सोरांव, फूलपुर व करछना हैं जो कि प्रयागराज जनपद की सूची में शामिल थे . वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज चैनल से संवाददाता अनिल कुमार की खास रिपोर्ट

Back to top button
error: Content is protected !!