
खीमपुर खीरी। आपको बताते चले कि लखीमपुर खीरी के बेगम ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय मुगलीपुर में विद्यालय प्रबन्ध समिति का दो साल के लिए गठन व खुली बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे 12 सदस्यीय विद्यालय प्रबन्ध समिति का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया। जिसमे सभी अभिभावकों की सहमति से सुरेश कुमार को अध्यक्ष और मुन्नी देवी को उपाध्यक्ष, नामित सदस्य नवल किशोर, राजेश सिंह को सदस्य चुना गया अध्यक्ष चुने जाने के बाद प्रधानाध्यापिका अनुराधा तिवारी नें अध्यक्ष सुरेश कुमार के साथ पौधा लगा कर पर्यावरण को हरा भरा बनाने का सभी को संकल्प दिलाया इस मौके पर प्रधानाध्यापिका अनुराधा तिवारी ने छात्र छात्राओं के अभिभावकों से अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने की अपील की। इस मौके पर शिक्षिका आरती सिंह प्रियंका द्विवेदी आदि शिक्षक व ग्रामीण लोग एवं अभिभावक उपस्थित रहे। वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज चैनल से संवाददाता अनिल कुमार की खास रिपोर्ट