A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरमध्यप्रदेश

रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव से देश-विदेशों से भी आएंगे इन्वेस्टरः

मुख्यमंत्री डॉ यादव करेंगे कॉन्क्लेव का शुभारंभ,।।

निवेशकों से करेंगे वन टु वन चर्चा,रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में

नर्मदापुरम संभाग मुख्यालय पर 7 दिसंबर को आयोजित होने जा रहा छटवां रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव संभाग के लिए नई विकास की गाथा लेकर आया है। संभाग मुख्यालय पर आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में देश-विदेश के उद्योगपति भी शामिल होने आ रहे हैं। जिसको लेकर कमिश्नर कलेक्टर के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा व्यापक व्यवस्थाएं की गई है।तैयारियां अंतिम चरणों में है। गुरुवार को कार्यक्रम स्थल पर कलेक्टर सोनिया मीना सहित मध्यप्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड भोपाल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर विशाल सिंह चौहान ने मीडिया के समक्ष रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव को लेकर पूरी जानकारी दी। इस अवसर पर कलेक्टर सोनिया मीना ने बताया कि बताया कि रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 7 दिसंबर की प्रातः 9:30 बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे। प्रातः 11 से 12 बजे तक मंचीय कार्यक्रम होगा। जिसमें मुख्यमंत्री विधिवत कॉन्क्लेव का शुभारंभ करेंगे। मंत्रीगणों एवं अन्य प्रमुख सचिवो का प्रजेंटेशन होगा। मुख्यमंत्री जी वन टू वन निवेशकों के साथ चर्चा करेंगे एवं राउंड टेबल वार उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे। रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों के पास जारी किए जा रहे हैं। कलेक्टर ने बताया कि रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव में पर्यटन, बास उद्योग पर विशेष फोकस रहेगा साथ ही रिन्युवल एनर्जी पर भी विशेष फोकस किया जाएगा। वहीं बुधवार को कलेक्टर द्वारा जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन कर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के संबंध में पूरी जानकारी से अवगत कराया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!