
मंडला मध्यप्रदेश के मंडला जिले से मां की ममता को शर्मसार कर देने वाली मामला सामने आया है जहां एक मां ने नवजात शिशु को मरने के लिए सड़क पर छोड़ दिया था जब लोगो ने नवजात शिशु की रोने आवाज सुनी तो इस बात की सूचना पुलिस को दिया पुलिस टीम तत्काल पहुंच कर नवजात शिशु को अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज जारी है पुलिस ने नवजात शिशु को सिविल अस्पताल नैनपुर में भर्ती किया है जहां बच्चा पूर्णत स्वास्थ्य है जानकारी के अनुसार किसी अज्ञात ने नवजात शिशु को अलसुबह नैनपुर से लगे सालीवाड़ा मार्ग खुली जगह में पड़े कचरे में फेंक कर चला गया सुबह 4 30: बजे स्थानीय लोगों ने नवजात शिशु की रोने की आवाज सुनी तो इस बात की सूचना लोगो ने पुलिस को दे दिया जब पुलिस और अन्य लोगों ने पास जा कर देखा तो कपड़े में नवजात शिशु लिपटा हुआ पड़ा था