,
इस बार चतुर्थ रक्तदान शिविर में महाराणा भूपाल चिकित्सालय उदयपुर की टीम एवं चित्तौड़ ब्लड बैंक की टीम द्वारा 101 यूनिट रक्त संग्रह, अलख नयन मंदिर नेत्र चिकित्सालय उदयपुर की टीम द्वारा नेत्र जांच शिविर में 109 लोगो की आंखों की जांच की जिसमें से 9 लाभार्थियों को आंखों के निःशुल्क ऑपरेशन हेतु उदयपुर रेफर किया ।
समापन कार्यक्रम में डेयरी चेयरमैन बद्रीलाल जाट जगपुरा,प्रधान प्रतिनिधि रविन्द्र सिंह राणावत ने संबोधित करते हुए सालवी समाज द्वारा आयोजित मानव हितार्थ शिविर की प्रशंसा करते हुए समाज का हरसंभव सहयोग करने की बात कही ।
कार्यक्रम में आम मेवाड़ सालवी समाज मातृकुंडिया ट्रस्ट के अध्यक्ष लीलाधर सालवी, चंदेरिया चोखला अध्यक्ष मदन लाल पुठोली, सालवी नवयुवक संस्थान के जिला अध्यक्ष श्याम सालवी, उगमना चोखला अध्यक्ष हीरालाल गंगरार, ध्रुव चोखला अध्यक्ष उदयलाल पुर , एसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष नंदलाल सालवी गंगरार पूर्व पंचायत समिति सदस्य कालूराम बड़ोदिया ,प्रहलाद पूठोली चंपालाल भाटखेड़ा,मेघराज जाडाना, सरपंच सुखराज दादिया,सरपंच नारायण लाल शादी, सरपंच गोवर्धन रोलाहेड़ा,डॉ दीपक उदयपुर, सालवी समाज नवयुवक सेवा समिति से धर्मराज ओजागार, पीरु सोनियाणा, राजू जबरकिया सहित मेवाड़ अनेक समाज सेवियों ने कार्यक्रम में शिरकत की । कार्यक्रम संरक्षक बख्शीराम खारखंदा,मदनलाल रुद समस्त सालवी परिवार भटवाड़ा,पूर्व अध्यक्ष जानकी लाल रूद एवम् समाज के रतन सालवी, रतन सालवी,भगवान सालवी कैलाश सालवी,कान जी,भेरूलाल सालवी द्वारा विशेष सहयोग करने वाले भामाशाह निर्मल सांचौरा,सुरेश पुठोली, देवेंद्र जायसवाल ,लादूलाल दड़बा नवीन पांडोली शिव गंगरार रतन जित्यास रमेश सालवी पुजारी मातृकुंडिया के साथ सभी भामाशाहों का उपर्णा पहनाकर स्वागत किया ।
जय भीम सालवी समाज युवा संगठन गंगरार राशमी के गोविंद सिंगोला, कैलाश रूद राजू खारखंडा, राजू काटी ,सोनू पावली, पृथ्वीराज बारू,परभु, कमलेश, देवीलाल कचनारिया,भगवतीलाल,राजू,राजकुमार गंगरार,हजारी भीमगढ़, बक्सू दड़बा, पीरु सुंदरी दयाराम मेदाखेड़ी पप्पू भटवाड़ा ने रक्तदान करने वाले रक्तवीरो और प्रतिभाओं का मोमेंटो भेंट कर एवं उपराना ओढ़ा कर सम्मान किया गया ।
पंचम प्रतिभा सम्मान और रक्तदान शिविर ग्राम जाड़ाना राशमी में रखने पर संगठन के सभी साथियों द्वारा झाडाना वासियों का उपर्णा पहनाकर स्वागत किया ।