चूरू. चुरू ब्लॉक का युवा महोत्सव जिला मुख्यालय पर रविवार को आयोजित होने जा रहा है। महोत्सव के पूर्व तैयारी के संबंध में बैठक का आयोजन राजकीय लोहिया महाविद्यालय में किया गया बैठक की अध्यक्षता कर रहे अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार सोनी ने बताया कि अध्यनरत या गैर अध्ययनरत युवाओं कलाकारों की खोज के उद्देश्य से विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से आयोजित इस महोत्सव का आयोजन प्रातः 11:00 बजे से शुरू होगा। महोत्सव प्रभारी प्रमेन्द्र शर्मा ने बताया प्रतिभागीयों को अपनी उपस्थिति दर्ज करने के लिए प्रातः साढ़े नौ बजे किसी भी फोटो पहचान पत्र के साथ लोहिया महाविद्यालय में आना है। जिन प्रतिभागीयों ने रजिस्ट्रेशन फॉर्म की हार्डकॉपी जमा नहीं करवाई है वे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और पहचान पत्र की हार्डकॉपी भी साथ लेकर आएंगे। सह प्रभारी डॉ. कुलदीप सिंह पूनिया ने बताया कि युवा महोत्सव में 15 वर्ष से 29 वर्ष की आयु के युवा ही भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिताओं के परिणाम समस्त गतिविधियों के समापन पर घोषित किए जायेंगे। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने वाले युवाओं को ही इस महोत्सव में शामिल किया जाएगा।
2,506 Less than a minute