रेगर समाज 44 खैडा जैतारण पट्टी बर के अध्यक्ष पद पर ढगलाराम तंवर एवं उपाध्यक्ष हिम्मताराम फुलवारी बने।
*मुख्य संरक्षक एवं सलाहकार श्री मान रामेश्वरलाल चौहान देवलीकलां एवं श्री मान लूणाराम तंवर रास के नेतृत्व में इनकी समस्त टीम के अथक प्रयास से आज अपने चहेतों को विजय दिलाने में मुख्य सहायक रहे।*
*दिलीप चौहान देवलीकलां*
देवली कलां। ग्राम पंचायत बर मे रेगर समाज 44 खैडा जैतारण पट्टी बर में रेगर समाज भवन परिसर में रैगर समाज 44 खेड़ा जैतारण पट्टी बर चुनाव एक पेनल मुख्य संरक्षक एवं सलाहकार श्री मान रामेश्वरलाल चौहान देवलीकलां एवं श्री मान लूणाराम तंवर रास के नेतृत्व में इनकी समस्त टीम के अथक प्रयास से आज अपने चहेतों को विजय दिलाने में मुख्य सहायक रहे। सुत्र के अनुसार ढगलाराम जी तंवर अध्यक्ष पद पर 370 वोट से,हिमताराम फुलवारी उपाध्यक्ष पद पर 470 वोट, उम्मेद चंद रायपुर सचिव पद पर 431 वोट,मोहनलाल जाटोलिया कोषाध्यक्ष पद 425 वोट, से विजय रहे।
इस दौरान रेगर समाज के रामेश्वरलाल चौहान देवली कलां, लुणाराम तंवर रास,चैलाराम कुलदीप जैतारण, ताराचंद नोगीया झुठा,दिपाराम जाजोरिया, पत्रकार दिलीप चौहान देवलीकलां, रामचंद्र सिंगाड़िया कात्यासनी,श्रवणलाल तंवर रास, पत्रकार मोहनलाल तंवर, तख़तराज फुलवारी गिरी, समंदरराम पाटन, सुरेश जाजोरिया, राकेश बाकोलिया बलाडा, ओमप्रकाश, रमेश राबडीयावास,लाबुराम जाटोलिया, गोरधनराम मेगडदा, श्यामलाल सिंगाड़िया,अगराराम,तुलसाराम सिंगाड़िया, अशोक सुखरिया, नाथूराम मास्टर,केसुलाल रायपुर, विजयराज तुनगरिया रायपुर, जगदीश तुनगरिया, दिलीप मोसलपुरिया, विरम देव चौहान देवलीकलां,ललित बोहरा, कैलाश चोरड़िया, सोहनलाल बाकोलिया,शिवप्रसाद जाटोलिया, सहित अन्य कई गणमान्य नागरिकों ने हार्दिक शुभकामनाएं आभार व्यक्त कर बधाईयां दी है।