संदिग्ध परिस्थितियों में किसान की मौत,परिजनों ने एक व्यवसायी पर लगाया मारपीट का आरोप
बदायूं बिल्सी:
थाना क्षेत्र के ग्राम गुधनी निवासी एक किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी।जिस पर मृतक के भाई ने मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया। मिली जानकारी के अनुसार हीरालाल शाक्य का खेत को लेकर विवाद चल रहा थे।जिसका प्रार्थना पत्र कंल तहसील दिवस में में भी दिया गया।जैसे ही कुछ लोग मेड़ डालने के लिये खेत पर पहुँचे तभी वहां हीरालाल भी पहुँच गया। तभी वहां अचानक उसकी तबियत बिगड़ने लगी।जिसे उपचार के लिए बिल्सी निजी अस्पताल लाया गया जहां से उसे रेफर कर दिया गया और वहाँ चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।जबकि भाई का कहना है कि मृतक के साथ मारपीट की गई जिससे उसकी मौत हो गयी।सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया ।सीओ बिल्सी उमेश कुमार ने बताया कि मृतक के पिता ने पहले खेत बेच दिया,ये दोनों भाई बाहर रहते थे जब ये वापस आये तो इन्होंने अपना खेत वापस मांगा।इसी बात पर इनका समझौता भी हुआ।लेकिन पैसे के लेनदेन को लेकर खाद व्यवसायी खेत पर मेड़ डालने गए थे। लेकिन मृतक के शरीर पर कोई चोट का निशान नही है।पीएम के बाद ही मौत का कारण पता लगेगा।
बदायूं ब्यूरो विवेक चौहान जी की रिपोर्ट