- किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत हल्दीखोरा जदयू पंचायत कार्यकारिणी की बैठक पंचायत अध्यक्ष जहीर आलम की अध्यक्षता में सोमवार को हलदीखोरा एपीएचसी के प्रांगण में हुई। बैठक में कोचाधामन विधानसभा प्रभारी सह प्रदेश महासचिव नौशाद आलम, जदयू जिला महासचिव सह पूर्व मुखिया हसनैन अहमद, जिला सचिव मिन्हाज आलम, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष अवनेश कुमार, पंचायत समिति प्रतिनिधि शमशाद आलम,पूर्व सरपंच कैसर आलम, पूर्व पैक्स प्रत्याशी तारिक आलम, पूर्व वार्ड सदस्य कैसर आलम , अख्तर आलम, ज़ुबैर आलम,अलीम आलम, एहतेशाम आलम सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल रहे।
बैठक का उद्देश्य पार्टी संगठन को हलदीखोरा पंचायत में और मजबूत एवं धारदार बनाना। सरकार के योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुंचाना। साथ ही पार्टी को आगामी विधानसभा चुनाव 2025 के लिए तैयार करना। कोचाधामन विधानसभा प्रभारी नौशाद आलम लगातार विधानसभा क्षेत्र के पंचायतों में बैठक का आयोजन कर पार्टी पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे हैं।
2,501 Less than a minute