A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

एडवांस टैक्स का समय से भुगतान कर देश के विकास में बने सहयोगी-अरुण जायसवाल

एडवांस टैक्स का समय से भुगतान कर देश के विकास में बने सहयोगी-अरुण जायसवाल

एडवांस टैक्स का समय से भुगतान कर देश के विकास में बने सहयोगी-अरुण जायसवाल

सभी समय से करे आयकर का भुगतान
बदायूं बिल्सी
नगर के नगरपालिका सभागार में एक आयकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जिला आयकर अधिकारी अरुण कुमार जायसवाल ने पहुँचकर सभी को आयकर के बारे में बारीकी से जानकारी दी।सर्वप्रथम पूर्व चेयरमैन ओमप्रकाश सागर,ओम बाबू वार्ष्णेय एवं डॉ उमेन्द्र गुप्ता आयकर अधिकारी अरुण कुमार को फूलमाला पहनाकर एवं अमित वार्ष्णेय ने पटका पहनाकर उनका भव्यता से स्वागत किया। आयकर अधिकारी अरुण कुमार ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आयकर सभी को अच्छा नही लगता लेकिन हमें समय से ही इसका भुगतान करना बहुत जरूरी है क्योंकि कर देने से ही हमारी सभी कार्य पूरे होते है।कर के माध्यम से ही सरकार के पास पैसा आता है।
एडवांस टैक्स का समय से भुगतान कर देश के विकास में सहयोगी बने।डायरेक्ट टैक्स से विवाद से विश्वास योजना का लाभ उठाएं।
उन्होंने व्यापारियों की समस्याओं का भी समाधान किया।
बदायूं इनकम टैक्स अधिकारी अरुण कुमार,
,चेयरमैन ओमप्रकाश सागर,प्रफुल्ल वार्ष्णेय,ओम बाबू वार्ष्णेय रामा,सुधीर सोमानी,लोकेश बाबू,अंकिश पाल, अमित वार्ष्णेय गुड्डा,गौरव वार्ष्णेय,मुनीश्वर राठी,ओम बाबू वार्ष्णेय,डॉ उमेन्द्र गुप्ता,डॉ राजा बाबू,डॉ प्रसून वार्ष्णेय, अक्षय जैन,पीयूष वार्ष्णेय,नितिन आनंद,ओम बाबू वार्ष्णेय आर ओ,सीए उमंग राज,ब्रजेश बाबू,किशन पाल, उपेंद्र राठी,सुशांत असावा,राजेश माहेश्वरी,अनुज असावा,अमित वार्ष्णेय खितौरा,अंकित मिश्रा,नवनीत वार्ष्णेय सहित तमाम व्यापारी उपस्थित रहे।


बदायूं ब्यूरो विवेक चौहान की रिपोर्ट

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!