नागपुर जिले सहित विदर्भ क्षेत्र के लिए उद्योग से संबंधित एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जिंदल की अगुवाई वाली जेएस डब्लू कंपनी ने महाराष्ट्र राज्य सरकार से बूटीबोरी एमआईडीसी अतिरिक्त उद्योग क्षेत्र मे जमीन की मांग की है। कंपनी यहां पर लिथियम आयोन बैटरी तथा सीपीवी निर्माण प्लांट स्थापित करने वाली है। कंपनी ने एमआईडीसी के अतिरिक्त औद्योगिक क्षेत्र मे इस कार्य के लिए जमीन की मांग की थी। इस प्लांट के लग जाने के बाद यहां के लोगों को रोजगार की सुविधा मिल सकती है। गत जुलाई महिने मे महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक मे तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे जी की अगुवाई मे राज्य मे उद्योग मे निवेश को लेकर मंजूरी प्रदान की गई थी। जिसमे नागपुर के बूटीबोरी मे लिथियम आयोन बैटरी निर्माण प्लांट स्थापित किये जाने को लेकर मंजूरी दी गई थी। राज्य मे निवेश को मंजूरी मिलने के बाद से सरकार और कंपनी के बीच लगातार बैठके हो रही थी। दिसंबर महिने मे सरकार ने कंपनी को ऑफर लेटर दिया था जिसमे सरकार ने अतिरिक्त औद्योगिक क्षेत्र मे जमीन देने की बात कही थी।
2,501 Less than a minute