महुदा। भाटडीह ओपी क्षेत्र में स्थित बीसीसीएल के नागदा स्थित विद्युत सबस्टेशन में शुक्रवार की रात अज्ञात अपराधियों के एक दल ने दो सुरक्षा प्रहरी को बंधक बनाकर 30 मीटर केबल काटकर ले गए।
शनिवार प्रातः घटना की जानकारी कोलियरी प्रबंधक को दी गयी। उन्होंने भाटडीह ओपी को फोन पर घटना की जानकारी दी। घटना के संबंध में बंधक बीसीसीएलकर्मी गुलाम अंसारी ने बताया कि शुक्रवार रात्रि करीब एक बजे विद्युत सब स्टेशन में 20-25 की संख्या में नकाबपोश अपराधी आए और उसे एवं अशोक तिवारी नामक कर्मी को पीछे से हाथ बांधकर नीचे लेटा दिया और बिजली घर में घुसकर लगभग 30 मीटर केबल काटकर ले गए। अपराधियों के जाने के बाद किसी तरह हाथ खोलकर कोलयरी प्रबंधन को जानकारी दी। इधर केबल कटने से मधुडीह क्वार्टर, मधुडीह एवं नागदा में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी है। इस संबंध में बीसीसीएल प्रबंधन की तरफ से भाटडीह ओपी में कोई शिकायत पत्र नहीं दिया गया है।