A2Z सभी खबर सभी जिले कीCOVID-19FinanceInsuranceLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेमध्यप्रदेशसागर

शिक्षा दान से बड़ा पुण्य का कार्य नहीं है – भार्गव

सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी। ग्राम छुल्ला में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नि:शुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं विधायक गोपाल भार्गव ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छुल्ला , शासकीय माध्यमिक विद्यालय बमनोदा ,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुंजोरा, शासकीय माध्यमिक विद्यालय फुलर , शासकीय हाई स्कूल कुंवरपुर ,शासकीय माध्यमिक विद्यालय कुंवरपुर, शासकीय माध्यमिक विद्यालय बरखेरी कला, एवं शासकीय माध्यमिक विद्यालय कुड़़ई सहित 9 विद्यालयों के 186 छात्र-छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण की। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गोपाल भार्गव ने कहा कि बच्चों को हायर सेकेंडरी स्कूल तक आप यहां गांव में पढ़ाये और इसके बाद में जब बच्चे बड़े हो जाए तो उनके लिए आप कॉलेज में एडमिशन दिलाए कॉलेज में एडमिशन दिलाने की और उसके सारे पढाई के खर्चा उठाने की जिम्मेदारी सरकार की है। पता नहीं इनमें से कौन बच्चा ऐसा हो जो अपने माता-पिता का नाम अपने गांव का नाम अपने स्कूल का नाम अपने शिक्षक का नाम और थोड़ा बहुत मेरा भी नाम रोशन कर सकता है बच्चों के अंदर जो छुपी हुई प्रतिभा है उसे हमें आगे लाना है। उन्होंने कहा कि शिक्षा दान से कोई बड़ा पुण्य का कार्य नहीं है । मनुष्य के जीवन की सार्थकता विद्या दान करने से होती है ।उन विद्यार्थियों को प्रयास करके विद्यादान अवश्य करना चाहिए। विद्यादान में सहयोग हम सभी को करना चाहिए। यही सरस्वती माता की सेवा का कार्य है। ग्राम पंचायत छुल्ला में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें विभिन्न प्रकार की योजनाओं की ग्राम वासियों को जानकारी दी।कार्यक्रम पश्चात स्कूल परिसर में अतिथियों द्वारा पौधे रोपण किए गए। कार्यक्रम में बीईओ इंदुनाथ तिवारी सहित स्कूल स्टाफ ने मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण एवं प्रतिवेदन प्रभारी प्राचार्य राजकिशोर कुर्मी ने व्यक्त किया।

Vande Bharat Live Tv News
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!