सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महाराष्ट्र का महावितरण,प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत सौर पैनल लगवाने वाले उपभोक्ताओं को मुफ्त नेट मीटर प्रदान करने की योजना बना रहा है। महावितरण कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक लोकेश चंद्र ने इसकी घोषणा की है। योजना के अंतर्गत लोग अपने घरों के छत पर सोलर पैनल लगवाकर प्रतिमाह तीन सौ यूनिट तक मुफ्त बिजली प्राप्त कर सकेगें, जो कि सरकार की ओर से सब्सिडी दरों पर उपलब्ध है। इसके अंतर्गत उपभोक्ता अपने सोलर पैनल से उत्पन्न होने वाली अतिरिक्त बिजली को महावितरण कंपनी को बेचकर अतिरिक्त आमदनी भी प्राप्त कर सकते है। महावितरण इन नेट मीटरों की आपूर्ति निशुल्क करेगा। मीटर उपयोगकर्ता को अपनी बिजली की खपत की निगरानी करने मे भी मदद करेगा।
2,501 Less than a minute