A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

शहरी स्वास्थ्य केंद्र धरमपुरा की जांच पर पहुंचे सीएमएचओ बस्तर

खबर 1

राकेश झंवर जगदलपुर , छत्तीसगढ़

जगदलपुर :शहर के स्वास्थ्य जांच की सुदृढ़ता और नियमितता की जानकारी लेने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संजय बसाक ने आज अर्बन पीएससी धरमपुरा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर सी मैत्री भी उपस्थित थे। अर्बन पीएससी धरमपूरा में मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधा की जानकारी लेते हुए इंचार्ज डॉक्टर बेविन सुनील चाको से विस्तृत चर्चा उपरांत सभी वार्ड का निरीक्षण किया और आगामी दिनों में अर्बन पी एच सी का इंक्वास मूल्यांकन होने के कारण की जा रही तैयारी का जायजा लिया ।जिले के परिवार एवं कल्याण सलाहकार प्रसन्ना द्वारा इस संदर्भ में की जा रही तैयारी से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को अवगत कराया। अर्बन पीएससी धरमपुरा के रजिस्ट्रेशन कक्ष, महिला एवं पुरुष आंतरिक भर्ती कक्ष, लैबोरेट्री, औषधि वितरण कक्ष, स्टोर और डिलीवरी रूम, टीकाकरण रूम, की जानकारी मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा उपलब्ध कर्मचारियों से ली गई और पाई जा रही कमियों को तत्काल दूर करते हुए NQWAS मूल्यांकन हेतु आवश्यक तैयारियां की जानकारी दीआज की। निरीक्षण में डॉक्टर पूर्णिमा गजभिम ,डॉक्टर लक्ष्मी, मेघा दीक्षा पांडे, योगिता, मंजू, नीता जोशी, पुष्पा, रूद्र, अमित, यामिनी ,रोहित सभी अपने कार्य पर उपलब्ध रहे।समाजसेवी संस्था स्वरा भास्कर द्वारा अर्बन पीएससी धरमपुरा में मुफ्त सेनेटरी पैड वितरण मशीन लगे होने पर cmho द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई, और ज्यादा से ज्यादा लोगों का इसके द्वारा लाभ पहुंचे इसके ध्यान रखने की निर्देश डॉक्टर बेविन सुनील चाको को दिया। इसके पश्चात निरीक्षण टीम द्वारा सीएचसी नानगूर के सेक्टर कुमरावंड का निरीक्षण किया गया ।आज शनिवार होने की वजह से सभी मैदानी कर्मचारी सेक्टर बैठक में उपस्थित थे। सभी कर्मचारियों से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय बसाक द्वारा यू वीन पोर्टल पर एंट्री की जानकारी, प्रत्येक शुक्रवार को भी अनिवार्य रूप से वीएचएसएनडी आयोजित किए जाने संबंधी ,और सेक्टर प्रभारी द्वारा प्रत्येक माह तीन एचआरपी केस का सत्यापन करने के निर्देश दिए। सेक्टर बैठक में सेक्टर प्रभारी और नोडल अधिकारी आईडीएसपी, कुष्ठ के डॉक्टर वी के ठाकुर ,RMA सविता देवांगन , रीना जोगी, के साथ पुरुष एवं महिला सुपरवाइजर अपने सभी कर्मचारियों के साथ मीटिंग में उपस्थित थे मीटिंग के उपरांत आम डोंगम के ग्राम तुसेल से आए एक परिवार जिनके द्वारा स्वयं आगे आकर अपने पूरे परिवार की सिकलिन की जांच करवाने हेतु आए थे उनके जागरूकता से प्रभावित होकर सीएमएचओ ने उनके परिवार के साथ भेंट कर इसी तरह की जागरूकता उनके आसपास ग्राम में फैलाने हेतु समझाइस दी गई ।उल्लेखनीय है की ग्राम तुसेल के सदन पिता लखमु के द्वारा 100 दिवसीय निश्चय निरामय कार्यक्रम के तहत सर्वे के दौरान सिकल सेल पॉजिटिव पाया गया था। इस कारण से उन्हें पूरे परिवार के साथ आज पीएचसी में खून की जांच कराने हेतु उपस्थित होने के निर्देश वहां के RHO प्रमोद द्वारा दिया गया था, परिवार के सभी 6 सदस्य आज अपने खून की जांच करवाने पीएससी कुमरावड में उपस्थित थे।

Vande Bharat Live Tv News
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!