सिद्धार्थ नगर।
उसका बाजार। क्षेत्र के मोगलहा में कूड़ा नदी के घाट पर जाने वाले चक मार्गों पर दबंगों ने कब्जा कर रखा है, जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है। चक मार्ग से किसान खेती किसानी के अलावा अन्य कार्यों के लिए आवागमन करते हैं, तथा धार्मिक अवसर पर लोग नदी पर स्नान के लिए भी जाते हैं।यहां के गौतम, पवन कुमार, कपिल देव, पवन कुमार आदि ने प्रशासन से पैमाइश कराकर सार्वजनिक मार्ग को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है।