
*उक्त महिला को उनके परिजनों से सकुशल मिलाने में हरदोई पुलिस का सहयोग करें।*
कृपया अवगत कराना है कि उपरोक्त महिला अपना नाम संगीता पति का नाम लक्ष्मण बेटे का नाम प्रियांशु बता रही है। अपने ससुराल का पता नहीं बता पा रही है । उसके सामान में अशोक ज्वैलर्स सदर बाजार बेनीगंज हरदोई का छोटा पर्स मिला है पूछने पर बता रही है कि मैने इस ज्वेलर्स के यहां से अपने पति के साथ पायल खरीदी थी मेरा ससुराल इसी के आसपास के गांव की है तथा अपना मायका थाना कमालगंज जनपद फर्रुखाबाद का बता रही है अपने पिता का नाम स्व0 चिरंजीवी तथा भाई का नाम सुरेंद्र बता रही है। जो आज अपने मायके से प्राइवेट बस के माध्यम से आ रही थी जो अपने ससुराल का पता भूल गई हैं ।
उपरोक्त महिला वर्तमान समय में महिला थाना जनपद हरदोई में उपस्थित है । कृपया उपरोक्त महिला की पहचान होने पर निम्न नम्बर पर संपर्क करने का कष्ट करें ।
महिला थाना प्रभारी मो0नं
*9454404875*
मीडिया सेल मो0न0
*9454403574*