मुरादाबाद में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के टीम लीडर सज्जादअली खान के खिलाफ रेिप की एफआईआर दर्ज की गईहै। सज्जाद अली खान ने एक युवती को शादी का झांसादेकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उससे 2 लाखरुपए भी ठग लिए। एसएसपी के आदेश पर मामला दर्जकरके पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता ने पुलिसको बताया कि वो चश्मे की दुकान पर काम करती है।शोरूम पर एक जनवरी 2024 को मौला गंज कोठी गयाबिहार का रहने वाला सज्जाद आली खान चश्मा बनवानेके लिए आया था। इसी दौरान वो उसका नंबर ले गयाथा। पीड़िता का कहना है कि सज्जाद अलेी खान ने खुदको अविवाहित बताते हुए उससे बात करना शुरू करदिया।
सज्जाद अली खान ने उसे बताया किे वो स्मार्ट सिटीप्रोजेक्ट के टीम लीडर के पद पर तैनात है। पीड़िताके घरवाले भी उसके निकाह करने के लिए लड़के कीतलाश कर रहे थे। जिस पर आरोपी उसके घर वालों सेमिलकर शादी करने के लिए तैयार हो गया।
उसके बाद झांसे में लेकर समय- समय पर घुमाने लेजाता था। अरोप है कि इस बीच आरोपी ने पीड़िता कीमजी के बगैर कई बार उसके साथ जबरन अवैध संबंधबनाए। विरोध करने पर बोला कि वह उससे शादी करलेगा।
पीड़िता का आरोप है कि जुलाई में पीड़िता ने एक फ्लैटवसंत कुंज कलोनी द्वारिका दिल्ली में खरीदा। उसकेबाद आरोपी ने उससे दो लाख रुपए लिए जिसे आजतक वापस नहीं किया है।
पीड़िता का कहना है कि सज्जाद अली खान ने 24नवंबर को रजामंदी से निकाह किया। जिसमें सज्जादअली खान की मां, छोटा भाई और बहन समेत उसके दोबच्चे निकाह में शामिल होने के लिए मुरादाबाद आए थे।25 नवंबर को लोग बिहार वापस चले गए। पीड़िता काकहना है कि सज्जाद अली ने कुछ दिन बहुत सलीके सेउसे रखा फिर वो छूप-छूप कर अपने घर फोन पर बातें
करता था।
पीड़िता ने पड़ताल की तो पता चला सज्जाद अली पहलेसे शादीशुदा था। उसके दो बच्चे भी हैं। जो बिहार मेंउसके घर पर रहते हैं।