नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत चलने वाली स्कीम में अब बिना राशन कार्ड वाले भी डिपो से राशन उठा सकते हैं। खबर है कि अब राशन कार्ड की जगह Mera Ration 2.0 ऐप का इस्तेमाल करके भी राशन लिया जा सकता है। कम कीमत पर राशन मिलने की सुविधा को लेकर सरकार ने नियमों में बदलाव किया है। पहले राशन कार्ड जरूरी होता है, वहीं अब Mera Ration 2.0 ऐप के जरिये लोगों के लिये राशन कार्ड दिखाने की अनिवार्यता खत्म हो जायेगी। इसका इस्तेमाल करने के लिये इसे गूगल प्ले स्टोर और एप्पल एप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। ऐप डाउनलोड करने के बाद अपना आधार नंबर डालकर OTP से लॉगिन करना होगा, इसके बाद राशन दुकान में इसे दिखाकर राशन उठाया जा सकता है।
2,563 Less than a minute