मुरादाबाद में सुबह से आकाश में बादल छाए थे। दोपहरमें रह रहकर बूंदाबांदी शुरू हो गई। इसकी वजह सेमौसम में ठिठुरन बढ़ गई है।
इसके पहले रात में भी हल्की बूंदाबांदी हुई थी। मौसमके करवट बदलने से लोग घरों में दुबक गए हैं। सुबह सेलेकर दोपहर तक आकाश में बादल छाए रहे। जिसकीवजह से मौसम में ठंडक बढ़ी हुई थी।