A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

सरई थाना क्षेत्र में खूब फल फूल रहा अवैध कारोबार

*सरई थाना क्षेत्र में खूब फल फूल रहा अवैध कारोबार ,सरई पुलिस दे रही संरक्षण*

*जिला संवाददाता दीपचंद्र साकेत*

सिंगरौली जिले के सरई थाना के क्षेत्र में जमकर, ट्रेक्टर के द्वारा रेत बेचा जा रहा है रेत माफिया को नहीं है किसी का डर मिलीं जानकारी के अनुसार पुलिस को महीना मिलने की वजह से संरक्षण भी दिया जा रहा है आगे आपको बता दें कि सरई थाना के क्षेत्र में अनेक अवैध कारोबार जमकर चल रहा है पुलिस को इसका पूरा पता है फिर भी कार्यवाही के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करती है
सुत्र बताते हैं कि सरई थाना के कारखास की मदद से अवैध काम होता है , जल्द ही होगा कारखासों का बोलबाला

सरई थाना के क्षेत्र में जितने अवैध कारोबारी हैं क्या प्रभारी साहब को कुछ चढ़ावा देते हैं तब कहीं जाकर थाना अंतर्गत अवैध कारोबार जोरो से फल फूल रहा है

सबसे बड़ा सवाल यह है कि सरई थाना के क्षेत्र में चल रहे अवैध कारोबार पर कब लगेगा अंकुश…..

DEEPCHANDRA SAKET SINGROALI MP

पत्रकार दीपचंद्र साकेत सिंगरौली
Back to top button
error: Content is protected !!