A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरहरियाणा

बिन्दर सिंह खालसा ने हल्का कालांवाली से चुनाव प्रचार शुरू किया।

बिन्दर सिंह खालसा ने हल्का कालांवाली से चुनाव प्रचार शुरू किया।

लोकेशन कालावाली

रिपोर्टर इंद्रजीत
कालांवाली : प्रदेश में पहली बार हरियाणा सिक्ख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के आम चुनाव 19 जनवरी को हरियाणा गुरुद्वारा चुनाव आयोग की देखरेख में हो रहे हैं। इन चुनावों को लेकर सिक्ख समुदाय में भारी जोश है क्योंकि लम्बे संघर्ष के उपरांत हरियाणा के गुरूद्वारों की देखरेख के लिए शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर साहिब से अलग हरियाणा सिक्ख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी का गठन होने उपरांत समस्त प्रदेश के सिक्ख बहुदलीय क्षेत्रों का 41 वार्डों (हल्कों) में वार्डबंदी करवा कर हर वार्ड से एक-एक प्रतिनिधि (मैंबर) का चुनाव किया जाना है। सबसे ज्यादा सिरसा जिला में 9 हल्के (वार्ड) है। इन चुनावों में हल्का कालांवाली-35 (वार्ड) से गांव कालांवाली के भाई बिंदर सिंह खालसा एडवोकेट (प्रधान लोकल प्रबंधक कमेटी श्री दुख-निवारण गुरूद्वारा गांव कालांवाली) चुनाव लड रहे हैं उन्होंने आज अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत नुक्कड़ सभाएं करके की जिसके तहत गांव कालांवाली की चहल धर्मशाला में एक नुक्कड़ सभा का आयोजन करके गांव वासियों व विशेष कर चहल पत्ती के सिक्ख मतदाताओं व गांव के गणमान्य व्यक्तियों ने भाई बिन्दर सिंह खालसा को विजयी बनाने का अश्वासन दिलवाया। सभा में मौजूद गांव कालांवाली वासियों ने गुरुद्वारों की अच्छी सांझ-संभाल व धर्मप्रचारक हेतु खालसा जी को योग्य उम्मीदवार बताते हुए कहा कि बिन्दर सिंह खालसा पढ़ा-लिखा, योग्य, ईमानदार, धर्म की मर्यादा रखने वाला शांतिप्रिय व्यक्ति है। हम इसकी तन-मन-धन से चुनाव में सहायता करेंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!