
उपमंडल कार्यलय कालांवाली मे 25 उम्मीदवारों ने किऐ नामांकन पत्र दाखिल।
लोकेशन कालावाली
रिपोर्टर इंद्रजीत
हरियाणा सिंख गुरूदवारा प्रबंधक कमेटी के अगामी 19 जनवरी 2025 को होने वाले चुनावों के लेकर आज उपमंडल कार्यलय कालांवाली मे 20 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल करवाऐ। जबकि 27 दिसम्बर को 5 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल करवा दिऐ गऐ थे। उपमंडल अधिकारी सुरेश रविश ने बताया हरि.सि. गु.प्र. कमेटी कि 28 दिसम्बर कि अंतिम तारीख थी। वार्ड नं0 35 के 6, वार्ड नं0 36 मे 5, वार्ड नं0 37 मे 5, वार्ड नं0 38 मे 10 आवेदन किऐ गऐ है। जिसमे 9 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। 30 दिसम्बर को आवेदन 11:00 बजे के बाद वापिस ले सकते है। अगर किसी को कोई ऐतराज हैं, तो 31 दिसम्बर को उपायुक्त महोदय सिरसा को शिकायत कर सकते है। 1 जनवरी को निर्णय किया जाऐगा। 2 जनवरी को 3ः00 बजे तक आवेदन वापिस लिए जा सकते है। उसके बाद निशान दे दिऐ जाऐगें। 10 जनवरी तक नऐ वोट बनाऐ जा सकते है। प्रशासन कि और से प्रकिया पुरी कर ली गई है। उम्मीदवारों व आमजन से अपील है, कि सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करें एवं अधिक से अधिक संख्या मे अपने वोट का उपयोग करें।