A2Z सभी खबर सभी जिले की

पत्रकार की पिटाई से नाराज पत्रकारों ने दिया ज्ञापन

लखीमपुर के बनवीरपुर में दलित पत्रकार की पिटाई से नाराज पत्रकारों ने अधिकारी को दिया ज्ञापन

*बनवीर पुर में दलित पत्रकार को पीटने के मामले में अभियुको की गिरफ्तारी को लेकर दिया तिकोनिया कोतवाली को ज्ञापन*

*तिकुनिया खीरी*
बनवीरपुर में घटना दिनांक 16,12,024 शाम 8 बजे की है जहां पर बनवीरपुर के पत्रकार सतीश कुमार कोरी अपने मित्र मदनलाल राठौर के घर पर बैठे थे जहां पर हेमचंद अपने भाइयों के साथ मदन लाल राठौर के घर पर पहुंचकर दलित पत्रकार सतीश कोरी को पीटा और कहां बहुत बड़े पत्रकार बनते हो हमारी दुकान की खबर चलाओगे और जातिसूचक गालियां भी दी और कहा अभी तो मारा है अगर नहीं सुधरे तो फिर मारूंगा अभियुक्त अपने आप में दबंग है अभियुक्त समझ रहा है कई लोगों से लड़ाई झगड़ा कर चुका है जिसकी कई प्रकार के थाने में तहरीर दी गई है त्रिलोकी पुत्र राजाराम ने दलित पत्रकार सतीश कुमार को बाल पड़कर जमीन में गिरा कर मारा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर 28 सेकंड का वायरल हो रहा है दलित पत्रकार ने थाने में तहरीर दिया था जिससे प्रशासन तीन अभियुक्त हेमचंद पुत्र राजाराम त्रिलोकी पुत्र राजाराम इतवारी पुत्र राजाराम पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया कई दिन बीत जाने के बाद दबंग व्यक्तियों ने कई प्रकार के एप्लीकेशन झूठे मुकदमे में दलित पत्रकार को फसाने की कोशिश कर रहे हैं।कई प्रकार के प्रेशर बनाए हुए हैं जिससे दलित पत्रकार आहत में हैं जिससे पत्रकारों में रोस हैं सतीश कुमार कोरी अपने कई पत्रकार जाति बिरादरी को लेकर तिकुनिया थाने में ज्ञापन दिया और गिरफ्तारी की मांग की
युवक की गिरेबान पकड़कर पिटाई की थी जिसमें तिकुनिया पुलिस ने छानबीन करते हुए 3 अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया था। लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई । पीड़ित पक्ष पर विपक्षीगणों द्वारा लगातार सुलह समझौता सहित झूठा मुकदमा लिखवाने का दबाव बनाया जा रहा है।

Back to top button
error: Content is protected !!