
झोलाछाप के इलाज से युवती की मौत
ब्लॉक क्षेत्र के गांव फरीदनगर में झोलाछाप के इलाज सेयुवती की मौत हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र के इसझोलाछाप की लापरवाही से पहले भी कई लोगों की मौत होचुकी है। ब्लॉक क्षेत्र के गांव फरीदनगर निवासी निसार कीबेटी नसरीन 18 को बुखार आने पर उसका एक झोलाछापसे इलाज कराया गया। आरोप है कि दवा के रिएक्शन सेयुवती की मौत हो गई। परिजनों का यह भी आरोप है कियुवती नसरीन की हालत बिगड़ने पर झोलाछाप ने कहीं बड़ेअस्पताल में दिखाने की बात कही,जिसके बाद परिजन युवतीको उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के निजी अस्पताल पहुंचेजहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित करते हुए लौटा दिया।ग्रामीणों ने इझोलाछाप के खिलाफ कारवाई की मांग की है।इधर युवती के परिजन बेटी का पोस्टमार्टम न हो इसलिएपुलिस को सूचना दिए बिना ही शव को घर ले गए।