भक्तों की आस्था से खिलवाड़!: काशी में खुले में बेचे जा रहे मांस, महाकुंभ के दौरान उमड़ेगा जनसैलाब
चन्दौली काशी में महाकुंभ के दौरान करोड़ों की संख्या में भक्तों के आवागमन का अनुमाल लगाया गया है। बावजूद इसके यहां पर खुले में मांस बिक्री पर प्रतिबंध नहीं लगाया जा सका है। तमाम प्रयास के बाद भी खुले में मांस बिक्री पर नगर निगम प्रतिबंध नहीं लगा पा रहा है। हाल ही में मेयर अशोक कुमार तिवारी ने पशु चिकित्साधिकारी डॉ. संतोष पॉल को आदेश दिया था कि नगर निगम सीमा में कहीं भी खुले में मांस की बिक्री न होने पाए। बावजूद इसके मेयर का आदेश बेअसर साबित हो रहा है।पिछले दिनों सदन की ओर से प्रस्ताव पास किया गया था कि शहर में खुले में मांस की बिक्री न होने पाए। इसके लिए प्रभावी कदम उठाने को कहा गया था। जिसके बाद नगर निगम ने अभियान चलाकर कई दुकानों को बंद कराया था। मांस कारोबारियों ने व्यापार का हवाला देकर हरा पर्दा लगाकर मांस की बिक्री करने के लिए हामी भरी थी। फिर से पुराने ढर्रे पर खुले में मांस बिक्री की जा रही है। महाकुंभ के दौरान लाखों श्रद्धालुओं का आगमन जनवरी में शुरू हो जाएगा। ऐसे में सड़क किनारे खुले में मांस बेचने से उनकी आस्था प्रभावित होगी। पशु चिकित्साधिकारी ने कहा कि अभियान चलाकर हरा पर्दा लगवाया जा रहा है। शहर के सभी मांस कारोबारियों को हिदायत दी गई है।