
श्रावस्ती अवैध शराब निर्माण पर ब्रिक्री पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस टीम ने अभिंयान चलाया ।इस दौरान टीम ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर 49 लीटर कच्ची शराब बरामद की। आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। भिनगा कोतवाली पुलिस ने भ्रमण के दौरान पटना गांव निवासी वीरेंद्र सोनी को गिरफ्तार कर 9 लीटर कच्ची शराब बरामद की। गांधी निवासी जग प्रसाद व मंगरी लाल को गिरफ्तार कर 10-10 लीटर कच्ची शराब बरामद की। हरदत नगर गीरांट पुलिस ने कटवा निवासी ईदू खान को गिरफ्तार कर 10 लीटर कच्ची शराब व मल्हीपुर पुलिस ने लक्ष्मणपुर निवासी राजेश कुमार को गिरफ्तार कर 10 लीटर कच्ची शराब बरामद की।