
संवाददाता -हेमन्त नागझिरिया
*परिजनों को दी जा रही अपराधों से सतर्क रहने की महत्वपूर्ण जानकारी*
*बालिकाओं को जोड़ा जा रहा है “सृजन ग्रुप” से*
अंजड़। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा निर्देशित सामुदायिक सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत “सृजन अभियान” को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए पुलिस अधीक्षक बड़वानी जगदीश डावर के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल पाटीदार और एसडीओपी बड़वानी दिनेश सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अंजड़, निरीक्षक गिरवरसिंह जलोदिया के नेतृत्व में महिला पुलिस टीम सराहनीय कार्य कर रही है।
इस अभियान के तहत महिला पुलिस टीम स्कूलों, हॉस्टलों और बस्तियों में भ्रमण कर बालिकाओं को विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी प्रदान कर रही है, अंजड़ में थाना अंजड़ की टीम द्वारा बालिकाओं को पढ़ाई के साथ-साथ उनके हुनर के विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही, महिलाओं और बच्चों पर होने वाले अपराधों, साइबर अपराधों, गुड टच-बैड टच की पहचान और उससे बचाव के उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई। बालिकाओं को समझाया गया कि वे किसी भी अप्रिय घटना को अपने माता-पिता, शिक्षकों या सहेलियों के साथ साझा करें।
पुलिस द्वारा उपलब्ध सभी आपातकालीन नंबरों की विस्तृत जानकारी भी बालिकाओं को दी गई। इस अवसर पर उन्हें “सृजन अभियान” से जोड़कर “सृजन ग्रुप” का हिस्सा बनाया गया।
“सृजन अभियान” बालिकाओं के सशक्तिकरण और सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। यह अभियान न केवल उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने का प्रयास कर रहा है, बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में भी सहायक साबित हो रहा है।
*उक्त पहल में निरीक्षक गिरवरसिंह जलोदिया, उप निरीक्षक राजेंद्र सोलंकी, प्र. आरक्षक 72 सुरेश पाटीदार, आरक्षक 277 राहुल पाटीदार, म. आरक्षक 600 वर्षा तोमर का विशेष योगदान रहा*