
*लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न सम्मान मिलने के एलान पर कानपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर*
वन्दे भारत । विनीत सिन्हा
कानपुर नगर। भाजपा के संस्थापक चेहरों में से एक लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने का एलान किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी घोषणा की। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और नाना जी देशमुख के बाद यह सम्मान पाने वाले तीसरे भाजपा नेता हैं। आडवाणी भारत रत्न पाने वाले 50वीं शख्सियत होंगे। 2015 में आडवाणी को पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था।
राम मंदिर आंदोलन के लिए लालकृष्ण आडवाणी ने 63 साल की उम्र में गुजरात के सोमनाथ से अयोध्या तक रथ यात्रा निकाली थी।
कानपुर में परेड चौराहे पर भाजपाई कार्यकताओं ने एक-दूसरे के साथ और राहगीरों को भी मिठाई खिलाई। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष दीपू पांडे ने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी ने अपना पूरा जीवन राष्ट्र की सेवा में समर्पित कर दिया। राष्ट्र की एकता व अखंडता के लिए हमेशा लड़ते रहे। आने वाली पीढ़ियां भी उनकी ऋणी रहेंगी।
भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक विनोद गुप्ता ने भाजपा के वरिष्ठतम नेता लाल कृष्ण आडवाणी जी को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुये कहा कि, यह देश के लिए गौरव की बात है। उनको देश का सर्वोच्च सम्मान मिल रहा है। उन्होंने सम्पूर्ण जीवन देश को उच्च शिखर पर ले जाने का काम किया है। उन्होंने देश के उपप्रधानमंत्री, गृहमंत्री और सूचना प्रसारण मंत्री के रूप में देश की सेवा की। इस स्वर्णिम फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हृदय तल से धन्यवाद करता हूँ।
*रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी बधाई*
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हम सबके प्रेरणास्रोत श्रद्धेय लाल कृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न दिये जाने के निर्णय से बड़े हर्ष और आनंद की अनुभूति हुई है। वे राजनीति में शुचिता, समर्पण और दृढ़ संकल्प के प्रतीक हैं। उन्होंने अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में अनेक भूमिकाओं में, देश के विकास और राष्ट्रनिर्माण में जो महत्वपूर्ण योगदान किया है, वह अविस्मरणीय और प्रेरणास्पद है।
*सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दी बधाई*
देश के सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लालकृष्ण आडवाणी को बधाई देते हुए सोशल मीडिया हेंडल पर लिखा कि देश के वरिष्ठतम नेता और हमारे मार्गदर्शक आदरणीय लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न की घोषणा अत्यंत सुखद और आनंददाई है। आडवाणी जी को ‘भारत रत्न’ घोषित करने के लिए मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं और आडवाणी जी के स्वस्थ्य और दीर्घायु की प्रार्थना करता हूं।