डीएम नेहा शर्मा ने किया कम्मल वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन।
बभनजोत में स्थिति ग्लोरियस पब्लिक इंटर कालेज में विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय बाबूलाल कमलापुरी जी के चतुर्थ पुण्य तिथि पर गरीबों में कम्बल वितरित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ। विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं गोंडा जिले की तत्कालीन डीएम नेहा शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस अवसर पर लगभग 100 गरीब परिवारों में कम्बल वितरित किया गया। डीएम ने बालिकाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि यदि आप पूर्ण मनोयोग से पढ़ाई करें तो आप भी डीएम बन सकती हैं। विद्यालय के प्रबन्धक शिवकुमार मित्तल ने बताया कि यह कार्यक्रम हर वर्ष बाबूजी की पुण्यतिथि पर किया जाता है।यह कम्बल वितरण कार्यक्रम अनवरत चलता रहेगा।इस अवसर पर हरिप्रसाद गुप्ता प्रधान बनगवां, अमित कसौधन,पवन मित्तल, दिलीप गुप्ता, अरविंद शर्मा प्रधान हथियागढ़ एवं क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
दिनेश कुमार ओझा
मनकापुर गोंडा