A2Z सभी खबर सभी जिले कीताज़ा खबर

मुरादाबाद के बैंक मैनेजर की गिरप्तारी पररोक: हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और बैंक सेमांगा जवाब, लोन देने में अनियमितता कामामला

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मुरादाबाद के ग्रामीण बैंक केसीनियर मैनेजर की विवेचना में सहयोग की शर्त परगिरप्तारी पर रोक लगा दी। साथ ही राज्य सरकार वबैंक से चार हफ्ते में याचिका पर जवाब मांगा है। यहआदेश न्यायमूर्ति एम सी ्रिपाठी तथा नयायमूर्ति प्रशांतकुमार की खंडपीठ ने साई प्रकाश की याचिका पर दिया

याचिका में याची का कहना था कि उस पर लोन देने मेंअनियमितता बरतने का आरोप है। कहा बिना सत्यापनलोन दे दिया गया। याची ने 33 हाउस लोन दिया जिसमेंसे 28 का निर्माण पूरा हो चुका है। शेष का जारी है।

ई-रिव्शा लोन मामले में 16 मे से 7 ने लोन अदाकर दिया।शेष किश्त का भूगतान कर रहे हैं।केवलदुर्भाग्यपूर्ण ढंग से झूठा केस दर्ज किया गया है। याची काकैरियर बेदाग है। कोई अनियमितता नहीं बरती गई है।इस पर कोर्ट ने कहा मुद्दा विचारणीय है और विपक्षियोंसे जवाब मांगा है।

Back to top button
error: Content is protected !!