
जयपुर ग्रामीण
हनूतपुरा क्षेत्र में आज मौसम फिर से एक बार पलट गया है।हल्की बारिश कई जगह हो रही है।
जयपुर ग्रामीण इलाकों में आज सुबह से ही बादल छाए हुए थे। रेनवाल,जालसू,रामपुरा,आमेर, चौमूं, शाहपुरा सहित कई जगह हल्की बारिश हो रही है। इससे किसानों में बहुत खुशी हुई है।फसल अच्छी होने की आस हो गई है।