A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेनागपुरमहाराष्ट्र

रिलायंस जिओ की चेतावनी

भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जिओ की तरफ से एक चेतावनी दी गई है। कंपनी ने कहा कि रिलायंस जिओ के नाम पर प्रीमियम रेट सर्विसेस स्कैम हो रहा है। साइबर अपराधी इंटरनेशनल नंबरों से पहले मिस्ड कॉल दिया करते है। इन नंबरों पर कॉल बैक करने पर अधिक चार्ज देना होता है। अतः उपभोक्ताओं को इस प्रकार के फर्जी कॉल की पहचान कर सावधान रहना चाहिए। प्रीमियम रेट सर्विस,जो कि टेलीकॉम कंपनियों के द्वारा कुछ विशेष फोन नंबर दिये जाते है। इन नंबरों पर कॉल या मैसेजस भेजने के लिए यूजर को अधिक चार्ज देना होता है। इस तरह कः कॉल के चार्ज का एक हिस्सा सिम ऑपरेटर कंपनी और दूसरा हिस्सा कॉल रिसीवर के खातों मे जाता है। साधारणतः इन नंबरों पर मौसम , राशिफल आदि जैसे सर्विस दी जाती है। इसके अतिरिक्त एंटरटेनमेंट जोक्स एडल्ट टॉक आदि मे भी इस सर्विस का उपयोग किया जाता है। प्रीमियम रेट सर्विस स्कैम मे यूजर को अनजान इंटरनेशनल नंबर पर से कॉल की जाती है। रह कॉल इतनी छोटी होती है कि यूजर के कॉल उठाने से पूर्व ही कॉल कट जाती है। जब यूजर इस नंबर पर कॉल बैक करता है तो उसे प्रीमियम रेट सर्विस का चार्ज भी देना होता है। अगर आपके मोबाईल पर किसी भी अनजान इंटरनेशनल नंबर से मिस्ड कॉल आती है तो ये नंबर प्रीमियम रेट सर्विस से जुड़ा हो सकता है। ज्यादातर स्कैमरस इस तरह के कॉल के लिए ऐसे देशों के कोड का उपयोग करते है कि जिनके विषय मे हमे अधिक जानकारी नही होती है। स्कैम से बचने के लिए फ्राड कॉल कर रहे फोन नंबर की पहचान करना भी जरूरी है। किसी भी संदिग्ध कॉल जिसका कोड कंट्री कोड भारत के जगह किसी अन्य देश का है तो सतर्क रहना चाहिए । इस तरह की कॉल साइबर सकैमरस की भी हो सकती है।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!