
आज सुबह से शाम तक कई जगह पर भारी बारिश हुई। बरसात होने के कारण शाम को सर्दी देखने को मिली। जयपुर जिले के सांगानेर, माधोराजपूरा,रेनवाल व अधिकांश जगहों पर भारी बारिश हुई। तथा दूदू जिले के फागी कस्बे के लसाडिया,निंमेडा,मदनपुरा, केरिया,चकवाडा तथा आसपास क्षेत्र में बरसात हुई।