A2Z सभी खबर सभी जिले कीताज़ा खबर

नरसिंहगढ एसडीएम की अध्यक्षता में हुई पार्वती बांध परियोजना भू अर्जन संबंधी बैठक

पार्वती डेम परियोजना में प्रभावितों को शीघ्र हो भुगतान

राजू बैरागी 9977480626

नरसिंहगढ़  नवागत एसडीम नरसिंहगढ़ श्री सुशील कुमार की अध्यक्षता में पार्वती बांध परियोजना के भू अर्जन संबंधी बैठक अनुभाग कार्यालय नरसिंहगढ़ में आयोजित की गई। बैठक में आकाश जैन व बी आर शिंदे अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन उप संभाग नरसिंहगढ़ एवं श्रीमती अनाग्रिका कनौजिया नायब तहसीलदार कुरावर उपस्थित रहे। बैठक में सर्वप्रथम पार्वती बांध परियोजना में डूब क्षेत्र में प्रभावित ग्राम झाडक्या, तरेनीधाकड़ एवं शिवपुरा जागीर मे पारित अनुपूरक अवार्ड में प्रभावित कृषको से मुआवजा भुगतान हेतु बैंक खाता की जानकारी तथा अन्य दस्तावेज लेने हेतु संबंधित हल्का पटवारियो एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियो को निर्देशित किया गया। साथ ही बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियो को निर्देशित किया गया कि संबंधित कृषको को मुआवजा हेतु परेशान न होना पडे इस बात का विशेष ध्यान रखा जावे एवं शीघ्र बैंक खाता की जानकारी प्राप्त कर उपलब्ध करावे ताकि जल्द से जल्द मुआवजे भुगतान की कार्यवाही की जा सके।

बैठक में एसडीएम नरसिंहगढ़ द्वारा ग्राम तरेनीधाकड़ के हल्का पटवारी से जानकारी लेने पर पटवारी द्वारा ग्राम तरेनीधाकड़ के बलवटपुरा स्थित मकानो, जो कि पार्वती बांध के डूब क्षेत्र मे होने के कारण टापू बनने संबंधी शिकायत से अवगत कराया गया है। बैठक में उपस्थित श्री आकाश जैन, अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन उपसंभाग नरसिंहगढ़ को उक्त स्थान पर पहुंच मार्ग के निर्माण हेतु निर्देशित किया गया है। ग्राम तरेनीधाकड़ के सर्वे नंबर 130 में स्थित मकानो में निवासरत 35 परिवारों को पुर्नवास हेतु भूमि एवं पुर्नवास राशि के भुगतान हेतु ग्राम तरेनीधाकड़ में स्थान एवं दिनांक का चयन कर बैठक आयोजित करने हेतु श्री बी.आर. शिंदे अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन विभाग नरसिंहगढ़ को निर्देश दिये गये।

Back to top button
error: Content is protected !!