देवरिया में 5 हजार से ज्यादा ग्रामीणों को मिली घरौनी:पीएम मोदी ने वर्चुअल कार्यक्रम में की शिरकत, सांसद बोले- गांव को मिलेगी नई ताकत
देवरिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में स्वामित्व योजना के तहत डिजिटल माध्यम से घरौनी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विकास भवन स्थित गांधी सभागार में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया, जिसमें पीएम मोदी का लाभार्थियों से संवाद और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन भी शामिल था।
कार्यक्रम में सदर सांसद शशांक मणि त्रिपाठी, सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी, रामपुर कारखाना विधायक सुरेंद्र चौरसिया और जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने लाभार्थियों को घरौनी वितरित की। सांसद शशांक मणि ने कहा कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है और स्वामित्व योजना ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने की ऐतिहासिक पहल है।
उन्होंने बताया कि घरौनी से न केवल संपत्ति पर अधिकार मिलेगा, बल्कि लोन लेकर उद्यम भी शुरू किया जा सकता है। सदर विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि इस योजना से भूमि विवाद कम होंगे और महिलाएं सशक्त होंगी। विधायक सुरेंद्र चौरसिया ने केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार की सराहना की।
जिले में कुल 5,155 लाभार्थियों को घरौनी का लाभ मिला। इनमें जिला मुख्यालय और तहसील स्तर पर 965, विकास खंड स्तर पर 2,481 और ग्राम पंचायत स्तर पर 1,709 लाभार्थी शामिल हैं। यह कार्यक्रम अंत्योदय के सिद्धांत पर चलते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का प्रयास है।
2,502 Less than a minute