*महाकुंभ के सेक्टर 19 में लगी भयंकर आग, कई टेंट जलकर राख, कुंभ मेला में मचा हड़कंप, CM योगी ने ली खबर*
प्रयागराज. महाकुंभ मेला क्षेत्र में रविवार दोपहर बाद भीषण आग लगने की घटना सामने आई. आग महाकुंभ मेला के सेक्टर 19 में लगी. इससे मेला क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुंभ क्षेत्र में आग लगने की घटना का संज्ञान लिया है. आग की लपटों और धुएं के गुबार को दूर से भी देखा जा सकता था, आग लगने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने में जुट गईं
पीटीआई ने अखाड़ा पुलिस स्टेशन इंचार्ज भास्कर मिश्रा के हवाले से बताया कि महाकुंभ के सेक्टर 19 में सिलेंडर ब्लास्ट की वजह से आग लगी और आगजनी की इस घटना में 18 टेंट जलकर राख हो गए. आग लगने की वजह से क्षेत्र में घना धुआं फैल गया, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कुछ देर की मशक्कत के बाद फायरब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है. आग की घटना में किसी तरह का कोई नुकसान पहुंचने की खबर फिलहाल नहीं मिली हैमहाकुंभ क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. वहीं, प्रयागराज पुलिस की तरफ से जारी बयान में किसी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं देने को कहा गया है. मेला क्षेत्र के डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि आग में किसी के झुलसने की कोई खबर नहीं है. आग सबसे पहले गीता प्रेस के टेंट में लगी, जिसके बाद उसके आसपास के 10 टेंट उसकी जद में आ गएबताया जा रहा है कि सिलेंडर ब्लास्ट की वजह से यह आग लगी है. इसकी आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है. हालांकि, घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और तुरंत ही आग पर काबू पा लिया गया. “अजीत मिश्रा”