गलत नाली निर्माण कराने का प्रधान व हल्का लेखपाल पर ग्रामीणों ने लगाया आरोप , प्रधान ने आरोपो को खारिज किया। इटियाथोक/गोंडा। इटियाथोक विकासखंड के ग्राम पंचायत बरडांड के पूरे तिलक में नाली निर्माण कराया जा रहा है। जिस पर गांव के ही कुछ लोगों ने नाराजगी जताई है। गांव के ही हरीश सोनी मैं बताया कि गांव में तीन तालाब है उन तालाबों में नाली ना निकल कर केवल मेरे घर के पास तालाब में पूरे गांव का पानी निकालने के लिए नाली बनवाई जा रही है जो पूर्णतया गलत है। वही गांव के संजय सोनी ने बताया कि जहां नाली का निर्माण कराया जा रहा है वह नलकूप विभाग की जमीन है और उसे पर निर्माण कार्य कराया जा रहा है इस संबंध में सिंचाई अभियंता नलकूप विभाग गोंडा को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की गई है वही जिस रास्ते से नाली का निर्माण कराया जाना है इस स्थान पर देवस्थान भी है और जिस तालाब में पानी निकालने के लिए नाली का निर्माण कराया जा रहा है वह गांव का पुजेर तालाब है । जबकि गांव में तीन तालाब है दो तालाबों पर गांव के लोगों ने ही जबरन कब्जा कर लिया है। इस संबंध में ग्रामीणों संजय सोनी अशोक सोनी नंदराम संदेश गिरजेश लल्लन लरीमन सहज राम देवनारायण सज्जन आदमी हल्का लेखपाल मोइनुद्दीन पर भी आरोप लगाया कि जब वह नापने आते हैं तो सही जगह पर नपाई ना करके दूसरी जगह पर नपी करके बताते हैं कि आप का घर तालाब में बना हुआ है जिसके कारण लोग चुप हो जाएं और वह अपना मनचाहा काम कर सके। वही ग्राम प्रधान शकील खान का कहना है कि गांव के जल भरा हुआ गंदगी के निदान हेतु नाली निर्माण कराया जा रहा है जिस गांव जल निकासी व गंदगी की समस्या से निजात मिल सके लेकिन वही गांव के कुछ विरोधी लोग इसका विरोध कर रहे हैं की नाली निर्माण ना हो सके इस संबंध में उन्होंने जिलाधिकारी गोंडा को भी एक शिकायती पत्र देकर अवगत कराया है किसकी जांच पड़ताल करके नाली निर्माण करवाया जाए और रोकने वाले पर उचित कार्रवाई की जाए। अब देखना है प्रशासन के द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है यह आने वाला समय तय करेगा।
2,505 1 minute read